जरूरत है DDA लैंड पुलिंग नियमों में बदलाव की, तभी हर व्यक्ति का सपना पूरा होगा

यु.सि.,नई दिल्ली। देश में मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले संगठन बहुत है लेकिन जो समाज में जागरूकता लाये ऐसे संगठनों में एक ‘नारी शक्ति महिला कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट’ जो देश और समाज में जागरूकता लाने का निर्णय लिया है। हाउसिंग सोसाइटी सदस्यों का समर्थन करने और जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को राजधानी दिल्ली में प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भूमि खरीदना, भवन निर्माण करना और सदस्यों को उसे आवंटित करना है।

इस आयोजन में में मुख्य वक्ता सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विसेज ऑफीसर्स सोसाइटी (CSSOS) के अध्यक्ष नेह श्रीवास्तव Neh Srivastava ने कहा कि आज दिल्ली में डीडीए के फ्लैट की कीमत हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट से कही महंगे हो गए है। आज डीडीए को जरूरत है अपने लैंड पुलिंग नियमों में कुछ तब्दीली करने की तभी जाकर आज हर व्यक्ति अपना घर होने का सपना पूरा कर सकेगा।

इस मौके पर नारी शक्ति चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष सफीना जोसेफ ने कहा कि हमे जो सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिखाया है कि हर किसी के पास अपना घर हो कोई भी बेघर न हो उसी दिशा में हम लोग काम कर रहे है। आगे उन्होंने कहा कि डीडीए की जो पालिसी 2013 में बनी उसे अभी तक लागू नही किया गया है। हम उसे लागू करने का सरकार व डीडीए से आग्रह करते है। हमारा अनुरोध है कि सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करे ताकि हर उस व्यक्ति को उसे अपने सपनो का घर उचित दर पर मिल सके।

उन्होने कहा कि हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी हम हाउसिंग परियोजनाओं पर काम कर रहे कुछ प्रशंसित सोसाइटी को आमंत्रित करके मनाएंगे, जो अपने सोसाइटी के सदस्यों की बेहतरी के लिए तत्पर हैं और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करते हैं।

सफीना जोसेफ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक भागीदारी राष्ट्र की प्रगति में योगदान देगी, यह हमारे प्रधान मंत्री की दृष्टि है, महिलाएं हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। नारी शक्ति की इस पहल के प्रति आपका आशीर्वाद हमें अपार शक्ति और प्रेरणा प्रदान करेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *