जन जागरण अभियान चलाकर BJP ने मांगा CM केजरीवाल का इस्तीफा

जन जागरण अभियान चलाकर BJP ने मांगा CM केजरीवाल का इस्तीफा

केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर महिला मोर्चा ने दिल्ली के प्रमुख चौक चौराहों पर हाथों में तख्ती लेकर चलाया जन जागरण अभियान।

नई दिल्ली। ‘आप’ ने दिल्ली को शराब में डुबाया अब शराब ‘आप’ को डुबायेगी इसी नारे के साथ दिल्ली भाजपा (BJP) के महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रमुख चौक चौराहों पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार के शराब घोटाले (Wine Scam) एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया।

इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं ने 38 टोलियां बनाकर विभिन्न स्थानों पर तख्ती लेकर खड़ी हुई जिनपर लिखा था ‘आप’ ने दिल्ली को शराब में डुबाया अब शराब ‘आप’ को डुबायेगी। आई.टी.ओ. चौक पर और रेल भवन के पास अभियान चला रही महिला कार्यकर्ताओं के साथ कुछ समय के लिए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा भी जनजागरण अभियान में सम्मलित हुए।

इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा (Virender Sachdeva) ने कहा कि क्या केजरीवाल को देश की न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है जो वे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं। हमेशा ही विक्टिम कार्ड खेलने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी कह रही है कि चुनाव के कारण भाजपा डर गई है, लेकिन ये बातें ईडी द्वारा जब संजय सिंह से सवाल पूछा जाएगा तो उस वक्त काम नही आने वाली है।

श्री सचदेवा ने कहा कि आज जांच एजेंसी अपना काम कर रही है तो केजरीवाल को तकलीफ हो रही है और जांच एजेंसियों के कामों पर सवाल खड़े कर रहे हैं लेकिन जब वह भ्रष्टाचार कर रहे थे और पैसे कमा रहे थे तब उन्हें डर नहीं लगा था। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भाजपा द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब देना पड़ेगा और वह दिन दूर नहीं जब वे भी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ जांच के घेरे में होंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *