IITF: उत्तराखण्ड पैवेलियन को 2020 में होने वाले ‘‘वेलनेस सम्मीट’’ के अनुरुप साजाया गया है

नई दिल्ली। भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन 14-27 नवम्बर, 2019 तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में “इज ऑफ डुइंग बिजनेश” थीम पर आयोजित किया गया है। इस वर्ष भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भारत के समस्त राज्यों केन्द्रशासित प्रदेश एवं भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा हिस्सा लिया है। अफगानिस्तान एवं साउथ कोरिया द्वारा भागीदरी देश के रूप में प्रतिभाग किया गया है इनके अतिरिक्त चीन, बांग्लादेश, भूटान, आस्ट्रेलिया, बहरीन, मिस्त्र, हांगकांग, इंडोनेसिया, ईरान, म्यांमार, नेपाल, कतर, तिब्बत, थाईलेंण्ड तुकी, ब्रिटेन, वियतनाम सहित अन्य देशो ने हिस्सा लिया है।
इस अवसर पर सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 39वें भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2019, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में उत्तराखण्ड राज्य के पैवेलियन के साथ अन्य राज्यों के प्रदर्शनियों का भ्रमण किया। पर्यटन मंत्री कहा कि उद्योग एवं पर्यटन उत्तराखण्ड राज्य की अर्थव्यवस्था के प्रमुख स्तम्भ है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उद्योग एवं पर्यटन को देश-विदेश में वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस वर्ष उत्तराखण्ड राज्य द्वारा अप्रैल, 2020 में आयोजित होने वाले को ‘‘वेलनेस सम्मीट-2020’’ वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु उत्तराखण्ड पैवेलियन में प्रदर्शित किया गया है।
मौके पर पूनम चंद, संयुक्त निदेशक नोडल अधिकारी, उत्तराखण्ड पर्यटन, के.सी. चमोली, निदेशक पैवेलियन, उद्योग विभाग उत्तराखण्ड एवं भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के उप निदेशकए अक्षय खैरवाल उपस्थित थे।

#IITF #39वेंभारतअन्तर्राष्ट्रीयव्यापारमेला #इजऑफडुइंगबिजनेश #उत्तराखण्ड #सतपालमहाराज

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *