Fatehpur: कलश जागरुकता रैली का आयोजन किया गया

फतेहपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित विकासखण्ड मलवा के प्रगति संकुल समिति की अध्यक्ष साधना सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी पारुल कटियार के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना कर समूह की महिलाओं के द्वारा कलश के साथ जागरूकता रैली निकाली गई और समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन राम वाटिका पैलेस कुवंरपुर रोड मलवा फतेहपुर में किया गया।

संकुल समिति सोसायटी एक्ट 1860 के अंतर्गत रजिस्टर्ड संस्था है। संकुल समिति में कुल 314 स्वयं सहायता समूहों के अंतर्गत 3258 परिवारों के सदस्य जुड़े हुए हैं। संकुल के अंतर्गत कुल 23 ग्राम संगठनों का गठन किया गया है। जिसमें ग्रामीण महिलाओं को समूह से होने वाले लाभों एवं उसके महत्त्व को बताया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त लालजी यादव द्वारा समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ते हुए उन्हें भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम लखपति योजना में लखपति बनने हेतु आवाहन किया गया। साथ ही संकुल अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडरों एवं ग्राम संगठनों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी संकुल समितियों के अध्यक्ष साधना सिंह एवं अन्य समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *