फतेहपुर। सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिले के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, साथ ही तिरंगा यात्रा के दौरान मौजूद रही, साध्वी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया उन्होंने कहा कांग्रेस की जमीन खिसक रही है जिसको लेकर उनमें बैखलाहट है। साध्वी ने कहा कि तिरंगे को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए तिरंगा हमारे राष्ट्र का प्रतीक है, तिरंगा हमारा यह तुम्हारा नहीं तिरंगा राष्ट्र गौरव का प्रतीक है। व्यक्तिगत तुम्हारा झंडा अलग है, संघ का झंडा अलग है, पार्टी का झंडा अलग है।
उन्होंने कहा कि जब घर में कुछ खाने को नहीं होता तो हर बर्तन में हाथ डालता है, वही स्थिति कांग्रेस की हो गई है, नेशनल हेराल्ड मामले में हुई कार्रवाई को लेकर कहा की यह जांच का विषय है। चोर के दाढ़ी में तिनका, सपा के सांसद सफ्फीकुल रहमान द्वारा तिरंगे को लेकर दिए गए बयां पर पलटवार करते हुए कहा की राष्ट्रीय विचारधारा दल से ऊपर होती है, और प्रत्येक व्यक्ति के दिल में राष्ट्र ध्वज होना चाहिए, राष्ट्रीय ध्वज से समझौता नहीं हो सकता।