Delhi Assembly: भाजपा की सरकार आई तो केजरीवाल जेल की सलाखों के पीछे होंगे-उपेंन्द्र तिवारी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुवान में भारतीय जनता पार्टी केे प्रचार के लिए मैदान में उतरे दिग्गज नेता व मंत्रीगण। बल्लिमारान विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार लता सोढ़ी के सर्मथन में आए उत्तर प्रदेश कैबिनेट में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंन्द्र तिवारी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर बोले। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी विश्वनीयता दिल्ली ही नही, पूरे देश में खो दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता विशेश रूप से जान चुकी है कि केजरीवाल और उनके विधायकों के पास झूठ-फरेब के सिवाय कुछ बचा नही है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे की वजह से केजरीवाल को यह विरासत मिली है। उन्होंने कहा अन्ना के खिलाफ भ्रष्टचारी के रूप में केजरीवाल का जन्म हुआ है। श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जितनी खराब स्थित है वह देश की किसी कोने में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए मॉडल टाउन गया था। वहां का बहुत बुरा हाल है। दो-तीन फीट की सड़कें, मलीन बस्ती, नाली, सड़कें खोद दिया गया है बिजली की जर्जर तार, ये पूरी दिल्ली का यही हाल है।

यह भी पढ़ेंः फ्री पानी, बिजली चुनावी घोषणा, यह दिल्लीवालों के साथ सिर्फ छलावा है- कैलाश चैधरी

उन्होंने कहा दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है। दिल्ली कह रही है.. ‘‘मलाई कटा पांच साल, अब माफ करो केजरीवाल’’। मंत्री ने कहा कि एक-एक विधायकों को 25 करोड़ मिले है कोई हिसाब देने को तैयार नहीं। यहां की जनता आप पार्टी से हिसाब मांग रही है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि घर-घर पानी देने का वादा किया था क्या जनता को मिला? दिल्लीवालों को गंदा पानी पिलाकर उन्हें बीमार बना दिया है। उन्होने कहा कि केजरीवाल को कानून व्यस्था, शिक्षा और विकास देखना है तो उत्तर प्रदेश में आकर देखें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शिक्षा के मॉडल को बेहतर बनाया है। राज्यमंत्री उपेंन्द्र तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आई तो केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई जांच कराई जाएगी और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर श्री तिवारी ने कहा कि शाहीन बाग का आंदोलन ठीक नही है। लोकतंत्र में सही बात के लिए आंदोलन होता है गलत कि लिए नहीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *