नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पूर्व दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेता अरविंदर सिंह लवली ने आज शनीवार को बीजेपी में शामिल हो गए। लवली ने बीते कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। अरविंदर सिंह लवली के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वो भाजपा में शामिल हो सकते है और आज आखिरकार लवली ने बीजेपी का दामन थाम लिए है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद श्री लवली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक बार फिर से प्रधानमंत्री और बीजेपी के बैनर तले काम करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नही पूरे देश में भाजपा का परचम लहराएगा और पूरी बहुमत से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाएगी। गौरतलब है कि अरविंदर सिंह लवली को भाजपा में शामिल होने से लोकसभा चुनाव में आप पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को बड़ा नुकसान हो सकता है।