(यु.सि.) नई दिल्ली। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लाखों गरीब तबके के किराएदारों की दयनीय हालत से अवगत कराने के लिए दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र के द्वारा रेहड़ी पटरी पर दुकान लगानेवाले, छोटी-मोटी नौकरी और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले किरायेदारों का3 महीने का किराया दिल्ली सरकार को देने के लिये कहा है।
बिधूड़ी ने कहा कि देश के अलग-अलग प्रांतों से रोजी-रोटी की तलाश में आए लाखों लोग दिल्ली में रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाकर, छोटी-मोटी नौकरी और दिहाड़ी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में किराए का घर लेकर अपना जीवन यापन-करते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लागू हुए लॉकडाउन ने इनके सामने दोहरा संकट खड़ा कर दिया है। दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों का काम-धंधा पूरी तरह चैपट हो गया है और इनके लिए किराए की मोटी रकम को चुकाना किसी चुनौती से कम नहीं है। यह लोग मुश्किल से अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए आमदनी जुटा रहे हैं ऐसे में इनके लिए किराए की रकम को जुटाना कितना मुश्किल होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने कहा था कि दिल्ली के किरायेदारों को राहत देने के लिए कोई जरूरी कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मेरा आग्रह है कि रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगानेवाले, छोटी-मोटी नौकरी और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले किरायेदारों का कम से कम 3 महीने का किराया दिल्ली सरकार चुकाए तभी संकट के इस समय में इन कामगारों को भी राहत मिल सकेगी। आशा है कि दिल्ली सरकार गरीब और जरूरतमंद किरायेदारों के लिए इस सुझाव पर अमल करते हुए उन्हें राहत देने का काम करेगी।