Covid: बागेश्वर डीएम ने जताई चिंता कहा, निरन्तर बढ रहें है कोरोना संक्रमण

अल्मोड़ा ब्यूरो
यु.सि.। उत्तराखंड बागेश्वर, कोरोना संक्रमण महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयेाजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा वर्तमान समय में जनपद में कोविड के मामले निरन्तर बढ रहें हैं जिसके प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद में इंसीडेंट रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दियें कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाहरी क्षेत्रों व हाई रिस्क तथा संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये व्यक्तियों के शत प्रतिशत सैंपलिंग सुनिश्चित की जाय। अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए इस हेतु पूर्ण कार्ययोजना तैयार करें, ताकि कोई भी व्यक्ति सैंपलिंग के बिना न छूट पायें।

उन्होने यह भी निर्देश दियें कि जनपद में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अनिवार्य रूप से सैंपल लिये जाय, इसके लिए उन्होने जनपद में तैनात बीआरटी व सीआरटी टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर निगरानी करने के निर्देश दिए और कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोई लक्षण पायें जाते है तो उसका अनिवार्य रूप से सैंपलिंग की जाय। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि होम आइसोलोशन के संबंध में जारी दिशा निर्देशो के अनुसार अधिक से अधिक लोगो को होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाय, तथा होम

 आइसोलेशन कियें गयें लोगो का डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका निरन्तर स्वास्थ की जांच करने तथा बीआरटी व सीआरटी टीमों द्वारा इनकी निगरानी की जाय। उन्होने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मध्यनजर जनपद में फ्रट लाईन कार्य कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित सभी कार्यालयों, पुलिस, स्वास्थ, आंगनबाडी, आशा, एएनएम, होमगार्ड, पीआरडी जवानों, सस्ता गल्ला विक्रेताओं, सीएससी सेंटरों, ब्लॉक कार्यालयो, पोस्ट ऑफिस तथा बैकों सहित शहरी क्षेत्रों के साथ ही जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर उस क्षेत्र के सभी लोगो की शत प्रतिशत सैपलिंग सुनिश्चित कराया जाय। 

उन्होने जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने की बात कही। उन्होने कहा, चिकित्सालयों में आने वाले लोगो का भी शत प्रतिशत सैपलिंग सुनिश्ति की जाय तथा चिकित्सालय में आने वाले टीबी के मरीजों का भी शत प्रतिशत सैपलिंग की जाय। 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *