सीएम योगी ने किए हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन

नई दिल्ली/लखनऊ। शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचते ही रामकथा पार्क पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां से सीएम सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर गए और संकटमोचन हनुमान के चरणों में शीश झुकाया। यहां से मुख्यमंत्री सीधे रामलला के दर्शन करने पहुंचे। यहां भी सीएम ने मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजा-अर्चना की।

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम श्रीराम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने श्रमिकों का हालचाल जाना। इसके बाद वे जन्मभूमि कार्यों की प्रगति से रूबरू हुए व श्रीराम जन्मभूमि में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *