नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal)ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव विभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है, इस पर आप पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सफाई देते हुए कहा है कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की, इस मामले पर सीएम केजरीवाल ने संज्ञान लिया है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्वाती मालीवाल के साथ हुई घटना पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कल हुई घटना पर अभी तक चुप्पी साधना आप पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। इस पूरे मामले में संजय सिंह का बयान कि हम घटना का संज्ञान लेंगे काफी शर्मसार करने वाला है क्योंकि एक महिला के साथ बदतमिजी होती है, उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और अभी भी आम आदमी पार्टी के नेता इस घटना पर विचार करने की बात कर रहे हैं।
श्री सचदेवा ने कहा कि एक महिला के साथ मारपीट होने के बाद सोचने की बजाय अब तक गिरफ्तारी करवा देनी चाहिए थी। संजय सिंह कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल उस वक्त वहां नहीं थे लेकिन भाजपा को जानकारी है कि यह सारी घटना अरविंद केजरीवाल के इशारे पर और उनके समक्ष हुई है। आखिर स्वाति मालीवाल पर इतना दवाब क्यों डाला गया और उन्हें क्यों चुप कराया गया है।