Budget 2019: वित्तमंत्री द्वारा दिए गए प्रस्ताव का स्वागत करता हूंः मनोज लूथरा (जेपी हाॅस्पिटल)

नई दिल्ली। आज पेश किए गये देश हित बजट की सराहना करते हुए जेपी हाॅस्पिटल के सीईओ मनोज लूथरा ने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा दिए गए प्रस्ताव सराहनीय हैं। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर ध्यान देने से भारतीयों के जीवन जीने और काम करने के तरीके में बदलाव आएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना-आयुष्मान भारत, सभी को गुणवत्तापूर्ण एवं किफ़ायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने में कारगर साबित हो रही है। इस योजना के तहत पहले से 10 लाख गरीब एवं वंचित लोग निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो चुके हैं।

ज़रूरी दवाओं, कार्डियक स्टेंट एवं नी इम्प्लान्ट की कीमतों में कमी के चलते बड़ी संख्या में गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों को फायदा हुआ है। मल्टी-स्पेशलटी अस्पतालों जैसे एम्स एवं अन्य प्राथमिक स्वास्थ्यसेवा केन्द्रों के उद्घाटन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के सरकार के प्रयास सराहनीय हैं।

यह भी पढ़ें, Budget 2019: किसान गरीब और समाज के हर तबके का बजटः केंद्रीय राज्यमंत्री

स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं तथा स्वस्थ भारत देश के विकास को जारी रखने के लिए ज़रूरी दृष्टिकोण है, जो अगले पांच सालों में हमें 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में योगदान दे सकता है। मैं सभी के लिए व्यापक स्वास्थ्यसेवा प्रणाली की दिशा में सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण का स्वागत करता हूं।

#बजट2019 #जेपीहाॅस्पिटल #मनोजलूथरा #स्वास्थ्यसेवाओं

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *