BJP National Executive Meet: राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बोले नड्डा, तेलंगाना को मिल रहा जनता का सर्मथन

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बोले नड्डा, तेलंगाना मिल रहा जनता का सर्मथन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज हैदराबाद, तेलंगाना में पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (BJP National Executive Meeting) का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ राज्य सभा में सदन के नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के पूरे सत्र के दौरान सदस्यों को प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इससे पहले पीएम राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक स्थल पहुँचने जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पूरा हैदराबाद शहर भगवामय हो गया। भारत माता की जय और ‘मोदी-मोदी के नारे से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो रहा था। पीएम के मंच पहुँचने तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने खड़े होकर करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को तेलंगाना के कोने-कोने से जनता का सर्मथन मिल रहा है।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आजादी का अमृत काल चल रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र के भाजपा सरकार के उपलब्धियों से भरे हुए 8 सफल वर्ष पूरे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में संवैधानिक प्रमुख के रूप में पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में, संवैधानिक प्रमुख के तौर पर 20 वर्ष पूरे किये हैं जो कि एक महान उपलब्धि है। मैं इस मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं।

उन्होंने कहा, देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले आजादी के सभी नाम-अनाम सिपाहियों से देश की वर्तमान पीढ़ी का परिचय कराने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मैं इस मंच से आजादी के गुमनाम सिपाहियों को नमन करता हूं।

जिस लक्ष्य की प्राप्ति के उद्देश्य से हमारे मनीषी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जन संघ की स्थापना की थी कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं हो सकता, आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति के बल पर वह सपना भी साकार हुआ और जम्मू-कश्मीर से सदा-सदा के लिए धारा 370 धाराशायी हुआ। एकात्म मानववाद और अंत्योदय हमारी पार्टी की मूल अवधारणा रही है। आज सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत को सरकार का मूल मंत्र बनाते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जन-जन के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *