नई दिल्ली। सेवा शांति न्याय की दुहाई देने वाली दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है! जिस दिल्ली पुलिस पर जनता की जान माल का रक्षा करने की जिम्मेदारी है आज वही दिल्ली पुलिस खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है!
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के मुखिया चौ0 अनिल कुमार ने कहा है कि वर्ष 2022-23 वित्तिय वर्ष में दिल्ली पुलिस में मेंटेनेंस के लिए 350 करोड़ के घोटाले में 150 करोड़ माइनर वर्क और 200 करोड़ प्रोफेशनल सर्विसेज के लिए फंड का दुरुपयोग किया गया है। जिसका खुलासा दिल्ली पुलिस हाउसिंग निगम द्वारा हुए आडिड के बाद हुआ। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जिस पर भ्रष्टाचार की रोकथाम की जिम्मेदार है, अगर पुलिस विभाग में करोड़ो का भ्रष्टाचार होगा तो भ्रष्टाचार से दिल्ली की रक्षा कौन करेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में कमीशन का खेल नया नही है, सभी जिला व यूनिटों के अधिकृत अधिकारी अपने पंसदीदा ठेकेदार को मेंटेनेंस का काम देते है और अपनी मर्जी का काम करवा कर फर्जी बिल तैयार करके सीधे प्लानिंग डिवीजन व फाईनेंस मेनेजमेंट डिवीजन को भेजकर पैसे प्राप्त कर लेते हैं, दिल्ली पुलिस में यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस में वरिष्ठता अनुसार खर्च होने वाली मद की स्वीकृति देने का प्रावधान है लेकिन खर्च की डीसीपी द्वारा स्वीकृति नही लेना सवाल खड़े करता है, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि करोड़ों के घोटाले के बाद आयुक्त के निर्देश पर प्रोविजन एंड फाईनेंस डिवीजन के विशेष आयुक्त ने सभी जिला व यूनिटों के 40 डीसीपी व एडिशनल डीसीपी को खर्चों का पूरा ब्यौरा पेश करने के आदेश बताता है कि पुलिस निदेशालय को मामूल हैं कि दिल्ली पुलिस में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है।