यु.सि.। बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पश्चिमी चम्पारण जिला बलथर थाने के अंतरगत अरजा नगर गांव में पुलिस की बर्बरता ने औरतों को भी नही छोड़ा। पुलिस प्रशासन ने हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए गांव वासियों को बेरहमी से पीटा। तकरिबन बीस हजार आवादी वाला गांव आज प्रसाशन के डर से अपने ही घर से पलायन करने को मजबूर है। स्थिति यह है कि गांव के लोग दुसरे गांव अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां पनाह ले रहे है लेकिन बिहार पुलिस का कहर उन्हें वहां भी नही बख्श रहा है। पुलिस की बर्बरता ऐसी की मृतक अनिरूद्ध यादव की पत्नी और बहन को बुरी तरह से पीटा।
मामला कुछ इस प्रकार है
बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला बलथर थाना के अंतरगत अरजा नगर गांव में होली वाले दिन आमतौर पर लोग डीजे बजाकर होली की खुसियां बांट रहे थे तभी स्थानिए पुलिस प्रसाशन ने डीजे बजा रहे युवक को थाने ले गए जहां पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गांव वाले उग्र हो गए और उन्होंने थाने पर हमला कर दिया उग्र गांव वासियों ने मौके पर कई गाडियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की ओर से भी जबाबी कार्यवाही की गई जिसमें एक हवलदार की मौत हो गई।
सवालों के घेरे में बेतिया एसपी
मीडिया रिर्पोट के मुताबिक मृतक अनिरूद्ध यादव के परिजन और गांव वालों का आरोप है कि पुलिस के पीटने से अनिरूद्ध यादव की मौत हुई है जिसमें एक विकास नाम के व्यक्ति का भी जिक्र है। जबकी बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा का कहना है कि मधुमक्खी के काटने से युवक की मौत हुई है, थाना परिसर में मधुमक्खी का छता है। सवाल यह है कि क्या मधुमक्खी के काटने से अनिरूद्ध यादव की मौत हुई है? अगर मधुमख्खी के काटने से युवक की मौत हुई तो जाहीर है की हिरासत में लिए गए युवक के साथ पुलिस कर्मी भी होंगे! तो मधुमक्खी सिर्फ अनिरूद्ध यादव को ही क्यों काटा वहां मौजूद पुलिस कर्मी को क्यों नही काटा? क्या बेतिया एसपी कुछ छुपाने की कोशिश कर रहे है? एक मीडिया रिर्पोट के अनुसार वीडियों में साफ देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति थाना परिसर में लगे हैण्डपंप पर पानी पीने के लिए जाता जहां मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया, रिर्पोट में उस व्यक्ति को मृतक अनिरूद्ध यादव बताया गया है। वीडियो में दो अन्य लोगों को भी दिखाया गया है लेकिन उन दोनों व्यक्ति को कुछ भी नही होता है और अनिरूद्ध यादव की मौत हो जाती है।
सवाल है कि ऐसी क्या नौबत आन पड़ी की होली वाले दिन अनिरूद्ध यादव को थाने ले जाना पड़ा? अनिरूद्ध यादव की मौत मधुमक्खी के काटने से हुई या पुलिस के पीटने से, यह जांच का विषय है।