बांग्लादेश में हिन्दू उत्पीडन, शेख हसीना के खिलाफ दिल्ली में विरोध

बांग्लादेश में हिन्दू उत्पीडन, शेख हसीना के खिलाफ दिल्ली में विरोध

नई दिल्ली। बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिन्दू उत्पीडन को लेकर हिन्दू संघर्ष समिति ने आज दिल्ली में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार पर गहरा रोष जताते हुए भारत सरकार से आग्रह किया कि वो बांग्लादेश पर दबाव बनाये और इस अत्याचार को रोके।
भारतीय उपमहाद्वीप में हिन्दुओं का जातीय सफाया और नरसंहार चालू है अभी हाल ही में देखा कि अफगानिस्तान से तीस सिखों का जत्था दिल्ली वापस आया है अब वहां मात्र एक सौ दस सिख बचे हैं और हिन्दू समाज वहां से पूरी तरह खत्म कर दिया गया। वहां बचे हुये सिख भी भारत सरकार से वीजा मिलने का इंतजार कर रहे है उसके बाद वो भी वहां से पलायन कर जायेगें। यही हालात 2040 में बांग्लादेशी हिन्दुओं की होने जा रही है। अगले दो दशकों में वहां से हिन्दुओं का नामोनिशान मिट जायेगा।

बांग्लादेश के कई हिस्सों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला नरैल जिले की है, जहां भीड़ ने अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के कई घरों पर भी हमला किया और तोड़फोड़ की। इसके पीछे की वजह पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ फेसबुक पर कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट होने की अफवाह बताया जा रहा है। आजकल वहां ये एक बहुत सामान्य बहाना है हिन्दुओं के खिलाफ सुनियोजित हमला कर उनका जातीय सफाया करने का।

बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं। हालांकि साल 1971 में बांग्लादेश के जन्म होने के साथ ही हिंदू समुदाय के साथ अत्याचारों का सिलसिला शुरू हो गया था। बांग्लादेश के निर्माण के बाद 1974 में जनगणना हुई थी। इसके मुताबिक देश में 1974 में 13.50 फीसदी हिंदू थे, लेकिन वर्ष 2011 में देश में महज 8.20 प्रतिशत हिंदू ही रह गए थे।
अब शेष बचे हिन्दुओं पर भी नरसंहार की तलवार लटकी है। पाकिस्तान से अलग देश बनने के बाद से हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ने लगे थे। इसके बाद से ऐसा कोई साल नहीं जब अल्पसंख्यक समुदाय को हमले का सामना न करना पड़ा हो। पिछले नौ साल में हिंदुओं पर 3600 से ज्यादा हमले हुए हैं। ये मानवाधिकार संगठनों का आंकड़ा है। बांग्लादेश में 1990, 1995, 1999, 2002 में बड़े दंगे हुए थे। इनमें हिंदुओं को ही निशाना बनाया गया था। अब तो बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करना, हिंदुओं के घर जलाना, बच्चों और लड़कियों का अपहरण, दुष्कर्म जैसी वारदात यहां आम हो गई हैं।

हिन्दू संघर्ष समिति इस प्रकार की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुयें अपनी तरफ से शोक प्रकट करती है तथा भारत सरकार से आग्रह करती है कि भारत सरकार हिन्दू उत्पीडन के मामलों में अपना कड़ा प्रतिरोध जतायें। बांग्लादेश में आगामी आम चुनाव नजदीक हैं और भारत को इस अवसर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालना चाहिये कि वो आम चुनाव के बाद नगमे पर अल्पसंख्यक मामलों के एक मंत्रालय का गठन करें और वहां के लोकतंत्र को बहुलतावादी व पंथनिरपेक्ष बनाने के लिये हिन्दूओं की नई राजनैतिक पार्टी को मान्यता प्रदान करें तथा सुनियोजित हिंसा में आगजनी व तोड़फोड़ के बाद पलायन कर गये हिन्दुओं की जमीन व संपत्ति पर किये गये अवैध कब्जों को हटाकर उन्हें न्याय दें।

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित हिंसा की घटनाओं के पीछे का मुख्य उद्देश्य उनकी जमीनों को हड़पना है। कई रिपोर्ट में इस तथ्य की ओर इशारा किया गया है कि यह सब सुनियोजित तरीके से होता है। दरअसल, बांग्लादेश में हिंसा के पैटर्न में यह देखा गया है कि बहुसंख्यक आबादी गरीब हिंदुओं के घर जला देती है। घर जलने से ये हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर होते हैं और जब वे पलायन कर जाते हैं तो उनकी जमीन पर ये लोग कब्जा कर लेते हैं। हिन्दू संघर्ष समिति ने ने सरकार से मांग की है, की बांग्लादेश में हिन्दुओं के मानवाधिकार को सुरक्षित करने के लिये सरकार तुरंत प्रभावी कदम उठाएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *