amazon pe shopping kaise kare

क्या आप जानते है? Amazon par Shopping Kaise Karte hain? अगर हम किसी Online shopping store से कोइ समान खरीदने का मन बनाते हैं। तो हमारे मन मे अनेकों सवाल उत्पन्न होते हैं, online shopping kaise karen और Amazon पर शॉपिंग कैसे करे, ये जानने से पहले हम ये जान लेते है की Amazon.in क्या है? कई दूसरे वेबसाइट भी है जैसे Flipkart, Ebay, Myntra etc. लेकिन आज इस पोस्ट में देखेंगे कि Amazon पर ऑनलाइन Shopping कैसे करते है, और ये भी जानेंगे की Amazon coupon का उपयोग करके डिस्काउंट कैसे ले सकते है।

Amazon क्या है?

अमेज़ॅन एक बड़ा बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी online रिटेलर shopping store है, जिसे जेफ बेजोस ने 5 जुलाई, 1994 को Bellevue, Washington में अपने गैरेज से अमेज़ॅन की स्थापना की। Amazon.com और Amazon.in (For India) ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक बहुत प्रसिद्ध वेबसाइट है। इसमें आपको शॉपिंग के लिए समय समय पर अच्छी छूट भी मिल जाती है, आप Amazon App पर भी ऑनलाइन Shopping कर सकते है।

 [maxbutton id=”1″]

Amazon Website से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

www.amazon.in आज India की सबसे Popular Online shopping website है जिसपे जाकर आप सरलता से ख़रीदारी कर सकते है, और best deals, coupon and amazon discount, etc का उपयोग करके आपने पैसे भी बचा सकते है।

यहाँ कुछ Steps दिए गए हैं जिनका पालन करके आप अमेज़न पर खरीदारी कर सकते हैं

Step 1. सबसे पहले आप अपने internet browser या Google पे Amazon डालिये ।इसके बाद आप amazon पे जाए।

Step 2. अब आपको स्क्रीन पर Amazon.in वेबसाइट दिख रहा होगा होगा, उस पर क्लिक करे।

Step 3: Amazon.in website पे click करने के बाद अब आप अमेज़न के official site पे होंगे, जिसपर आपने अब तक अगर कोई Account नहीं बनाया है तो सबसे पहले Amazon अकाउंट बना ले जोकि बिलकुल free मै बनेगा। Amazon account बनाने के लिए स्क्रीन के दायें तरफ (Right Side) में SignUp लिखा हुआ होगा, उस पर क्लिक करे।

Step 4: “Create Account’ पे क्लिक करने के बाद अब आप आपने नाम, मोबाइल नंबर और Password (Name, Mobile Number & Password) देनेके बाद आप Continue पर क्लिक करे जिसका verification करना होगा जिसके बाद आपका Amazon shopping account बन कर तैयार हो जएगा।

Step 5: अब यहां हम जानेंगे की Amazon per shopping kaise karen?

जब आपका Amazon पर अकाउंट खुल चूका है, तो अब आप ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद सकते है अमेज़न से। ऑनलाइन कोई सामान कैसे ख़रीदा जाता है।इसको जानने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करे।

आपको जो भी सामान खरीदना है उसको Amazon के Search Box में लिखे और सर्च करे।

जिस अमेज़न प्रोडक्ट को खरीदना हे उसके ऊपर पर क्लिक करे, फिर Buy Now पे क्लिक करे या cart में भी डाल सकते है कभी और खरीदने के लिए।

अब उस selected सामान को मंगवाने के लिए “Proceed to Checkout” करना होता है।

इसके बाद ‘enter a shopping address’ का एक पेज खुलेगा. उसमे आपको अपना पूरा address details देना होगा जाहा आप आपने सामान को मंगवाना चाहते है। जिसमे आप अपना नाम name, address, city, state, Pincode, mobile number, Landmark enter क़र सकते है। इसके बाद “ continue ” पर क्लिक करें.

अब payment options select करें. Credit card, debit card, net banking या COD (cash on delivery) में से आप किस तरीके से payment करना पसंद करते है, आप अपने सुबिधा के हिसाब से चुन सकते है। अगर आपके पास कोई Amazon coupon code या Amazon discount voucher है तो आप उसे redeem करके कुछ छूट प्राप्त क़र सकते है।

अंत मै Order Confirm होने पर आपके मोबाइल नंबर या Email address पर एक massage आएगा। उसमे Oder number, Delivery date लिखा होगा.

नोट : अमेज़न पर सामान ऑर्डर करने के बाद आप उसे Track भी कर सकते है, जिस शॉपिंग प्रोडक्ट को आप “Track ” करना चाहते हैं उसके सामने “Tracking button” पर क्लिक करें. इससे आपको पता चलेगा कि आपका प्रोडक्ट कहां पहुंचा है और आप तक कब पहुंचेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *