नई दिल्ली। ‘मेरा ईमान महिलाओं का सम्मान’ इस तरह का सलोगन आप हर आॅटो रिक्शा के पिछे लिखा हुआ देखते है। लेकिन सचिन आॅटो रिक्शा वाले की बात करें तो, उनके आॅटो रिक्शा पर सोच बदलो देश बदलो, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, बेटी बचाव बेटी पढ़ाव, और भी कई तरह के सलोगन से पूरा आॅटो भरा हुआ है। अनोखी बात यह है कि आॅटो के पिछे एक बड़ा सा डब्बा लगा हुआ है, जिस पर लिखा है यूज़ मी, कूडेदान।
एनसीआर अनोखा आॅटो रिक्शा वाला सचिन का कहना है कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, बेटी बचाव बेटी पढ़ाव, ‘महिलाओं का सम्मान’ यह सभी केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हम लोगों का विचारधारा तो नहीं बदल सकते, लेकिन जहां तक हो सके स्वच्छता के प्रतिक हमें जागरूप होना चाहिए। हर कोई यात्रा के समय कुछ खाने के बाद रेंपर, पोलोथिन, छिल्के सड़क पर फेक देता है, जिससे हमारा शहर दुषित होता है। सचिन बताते है कि हमारे आॅटो में कोई भी यात्री कुछ खाता है तो उसका रेंपर, छिल्के हम आॅटो में लगे कूडेदान में डालने के लिए कहते है।
निःशुल्क जल सेवा
सचिन आॅटो अपने आॅटो में एक बड़ा सा पानी का जग रखा हुआ है, वह कहते है कि कई बार यात्री को पानी पीने के लिए छुटृे पैसे नहीं होते, जिससे पानी वाला पानी देने से मना कर देता है, उन्हें और जरूरतमंद लोगों के लिए हर समय पानी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: जगदीश टाईटलर के खिलाफ दिल्ली कमेटी ने जारी किये विडियो
रात्री 12 बजे से सुबह 4 बजे तक निःशुल्क सेवा
सचिन आॅटो रिक्शा वाला रात्री 12 बजे से सुबह 4 बजे तक निःशुल्क सेवा देते है। उनका कहना है, स्टेशन हो या अन्य जगह जिस यात्री के पास पैसे नहीं होते है, उन्हें निःशुल्क उनके मंजील तक पहुंचाते है। आज सचिन की तरह देश का हर नागरिक अपनी सोच बदले तो देश बदलते देर नहीं लगेगी।