[ad_1]
Lava X2 Price in India: स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. लावा ने एंट्री लेवल का Lava X2 स्मार्टफोन उतारा है. दमदार बैटरी पैक और बड़े डिस्प्ले वाले दिया गया है. अगर आप कम दाम में अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो लावा का यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन की सेल 12 मार्च से शुरू होगी. Lava X2 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह बुकिंग 11 मार्च तक चलेगी. स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में फ्री में कवर भी मिलेगा.
Lava X2 स्मार्टफोन भारत में 6,599 रुपये में लॉन्च किया गया है. फोन दो खूबसूरत रंग ब्ल्यू और स्यान (Cyan) में लाया गया है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और ओक्टाकोर प्रोसेसर मिल रहा है.
फुल एचडी डिस्प्ले
Lava X2 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का आस्पेक्ट 20:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है. डिस्प्ले के फ्रंट में नॉच मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio प्रोसेसर दिया गया है. यह एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित है. यह फोन 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता में पेश किया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
लावा एक्स2 के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. फोन में Bluetooth 5.0, WiFi, Dual 4G SIM, 3.5mm का हेडफोन जैक और USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
बता दें कि लावा भारतीय मोबाइल कंपनी है. 2009 लावा की शुरूआत टेलीकम्यूनिकेशन के बिजनेस से हुई थी. साल 2012 में लावा ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए Intel के साथ टाइअप किया था. लावा ने Xolo ब्रांड के तहत अपने स्मार्टफोन को लॉन्च किया.
[ad_2]