[ad_1]
TECNO Spark 8C Smartphone Price: टेक्नो मोबाइल ने भारत में अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. टेक्नो ने TECNO Spark 8C नाम से नया मोबाइल फोन बाजार में उतारा है. कंपनी ने दावा किया है कि यह भारत का पहला 6जीबी स्मार्टफोन है. खास बात ये है कि तमाम एडवांस खूबियों से लैस इस फोन की कीमत महज 7499 रुपये है. बजट मोबाइल फोन की दुनिया में यह बहुत ही किफायती और दमदार फोन है.
यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 24 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. अमेजन (Amazon) से TECNO Spark 8C स्मार्टफोन खरीदने पर इस पर कैशबैक और डिस्काउंट जैसे कई ऑफर दिए जा रहे हैं.
TECNO Spark 8C फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें UniSoC प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB RAM के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन में 3GB वर्चुअल RAM सपोर्ट भी मिलता है.
[maxbutton id=”4″ url=”https://amzn.to/3JHQQ5w” text=”Amazon पर TECNO SPARK 8C SMARTPHONE अभी बड़ी बचत के साथ खरीदें!” window=”new” nofollow=”true” ]
TECNO Spark 8C Specification
TECNO Spark 8C स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 720×1612, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और रिफ्रेश रेट 90Hz है. स्मार्टफोन में Tecno Spark 8C में octa-core UniSoC T606 प्रोसेसर दिया गया है.
TECNO Spark 8C स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड डुअल कैमरा सेटअप है. फोन के बैक में 13MP का मेन कैमरा दिया गया है. साथ में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. सेल्फी कैमरा के लिए वाटर ड्रॉप नॉच दिया गया है.
यह स्मार्टफोन चार खूबसूरत रंग Turquoise Cyan, Magnet Black, Iris Purple और Diamond Grey में आया है.
Tecno Pova 5G स्मार्टफोन
टेक्नो पोवा 5जी फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन की बैटरी 6,000mAh की है. इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. Tecno Pova 5G में कनेक्टिविटी के लिए डीटीएस स्पीकर्स, ब्लूटूथ वी5.2, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एफएम रेडियो और हेडफोन जैक शामिल हैं.
[ad_2]