नई दिल्ली। ‘ओमर्टा’ आतंकवाद पर आधारित फिल्म हैं। फिल्म में अहमद ओमार सईद आतंकवादी के किरदार में अभिनेता राजकुमार राव निभा रहे है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अहमद ओमार सईद आतंकवादी बन जाता है। पिछले दिनों इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें भी राजकुमार राव गन प्वाइंट पर नमाज अदा करते हुए नजर आए थे।
डायरेक्टर हंसल मेहता निदेशक में बनी ‘यह फिल्म आतंकी अहमद ओमर सईद शेख की कहानी है। ओमर सईद ने वर्ष 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल को पाकिस्तान में किडनैप करवा कर उसकी हत्या कर दी थी। विदेशी पत्रकार की हत्या के आरोप में ओमर को मौत की सजा भी सुनाई गई थी, लेकिन ओमर को कभी भी फांसी नहीं दी जा सकी। वह आज भी जिंदा है।’ हंसल मेहता ने यह भी बताया, ‘‘ओमर्टा’ आतंकियों के भीतर चलने वाली उथल-पुथल की कहानी कहती है, न कि सीधे तौर पर आतंकवाद की। फिल्म का नाम भी यही इशारा करता है। दरअसल, ‘ओमर्टा’ एक इटैलियन शब्द है, जो अपराधियों और माफिया लोगों के बीच एक-दूसरे को लेकर परस्पर वफादार रहने की एक किस्म की कसम होती है।
यह भी पढ़ें: ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने जान पर खेल कर बचाई थी मायावती की जान अभिनेता राजकुमार राव, जो पहली बार उमर सईद शेख की नेगेटिव भूमिका में आ रहे हैं, के बारे में बताया, ‘उमर सईद शेख हमारे समय के सबसे घातक आतंकवादियों में से एक था, क्योंकि उसकी आतंकवादी रणनीति पारंपरिक सोच से भी परे थी। मैंने अब तक जितनी भी फिल्मों के लिए काम किया है, ‘ओमर्टा’ उनमें सबसे ज्यादा शोध वाली फिल्मों में से एक है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित ‘ओमर्टा’ 20 अप्रैल को रिलीज होगी।