[ad_1]
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों फिल्म पुष्पा (Pushpa) को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में हैं. साउथ के इस सुपरस्टार ने हिंदी पट्टी के लोगों के दिलों पर ऐसा कब्जा किया कि हर तरफ उनकी फिल्म और अदाकारी की चर्चा है. पुष्पा (Pushpa) के बाद अब फैंस उनकी सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ (Ala Vaikunthapurramuloo) का इंतजार कर रहे हैं, फिल्म के टीजर ने एक बार फिर लोगों की एक्साइटमेंट को हाई कर दिया है, लेकिन खबर है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada) के प्रोड्यूसर फिल्म के हिंदी डब को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
26 जनवरी को रिलीज होगी ‘अला वैकुंठपुरमलो’!
‘अला वैकुंठपुरमलो’ (Ala Vaikunthapurramuloo) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म हैं, जिसको दो साल पहले साउथ में लोगों का बहुत प्यार मिला. अब 26 जनवरी को ये फिल्म हिंदी में रिलीज होने वाली है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada) के प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद (Allu Arvind) साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हिंदी डब को रोकने के लिए मुंबई जा पहुंचे हैं.
क्या चाहते हैं अल्लू अरविंद?
दरअसल, फिल्म ‘शहजादा’ साउछ फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की हिंदी रिमेक है, जिसको अल्लू अरविंद, भूषण कुमार और अमन गिल संग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐसे में अल्लू अरविंद की चाहत है कि ये फिल्म सिर्फ हिंदी वर्जन में ही रिलीज हो.
मनीष गिरीश शाह के पास हैं फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ के राइट्स
वैसे ‘अला वैकुंठपुरमलो’ के हिंदी डब वर्जन के राइट्स मनीष गिरीश शाह के पास हैं. उन्होंने बताया कि जी हां हम 26 जनवरी को ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी डब वर्जन रिलीज करने जा रहे हैं. मनीष के पास ‘शहजादा’ के भी राइट्स हैं और दोनों ही अल्लू अरविंद द्वारा उन्हें बेचे गए हैं.
दो साल पहले साउथ में 150 करोड़ की थी कमाई
आपको बता दें कि साल 2020 में रिलीज अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ सुपरहिट रही थी. 2 साल पहले 12 जनवरी, 2020 को फिल्म रिलीज हुई थी. उस वक्त भी इस फिल्म के खूब चर्चे हुए थे. फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 150 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं, पुष्पा की बात करें तो इसका हिंदी वर्जन अब तक 86 करोड़ कमा चुका है. अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्मों की यही पॉपुलैरिटी देखते हुए ‘अला वैकुंठपुरमलो’ को हिंदी में रिलीज करने का फैसला किया गया है.
[ad_2]