[ad_1]

गुयाना. भारतीय टीम यश धुल की अगुवाई में अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (Under 19 World Cup) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला आज खेलेगी. चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम (Team India) की नजरें अपने 5वें खिताब और नई प्रतिभाओं पर होंगी.भारतीय टीम एशिया कप जीतने के बाद यहां पहुंची है और अभ्यास मैचों में वेस्टइंडीज व ऑस्ट्रेलिया को हराया. टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम रही भारतीय टीम पिछले तीन सत्रों में फाइनल में पहुंची. भारत (India vs South Africa) को  हरनूर सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, कप्तान यश धुल और रवि कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो अभी तक पिछले टूर्नामेंटों में अपनी प्रतिभा की बानगी दे चुके हैं.

जालंधर में जन्मे बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह से काफी उम्मीदें है. पिछली बार यशस्वी जायसवाल ने इस टूर्नामेंट में काफी रन बनाये थे. हरनूर ने एशिया कप में पांच मैचों में 251 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जनवरी को अभ्यास मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली. दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हंगरगेकर महाराष्ट्र के लिये सीनियर क्रिकेट खेल चुके हैं. एशिया कप में उन्होंने अपनी गति से प्रभावित किया और आठ विकेट लिये. बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट चटकाये थे. कप्तान धुल दिल्ली क्रिकेट में काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. एशिया कप में वह कोई कमाल नहीं कर सके लेकिन यहां दोनों अभ्यास मैचों में अर्धशतक जमाये.

 [maxbutton id=”2″]

Q. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच किस समय शुरू होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा.

 

Q. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच कहां होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

Q. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

 

Q. भारत और साउथ अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत और साउथ अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं.

 

जानें टीम इंडिया का शेड्यूल

15 जनवरी : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

19 जनवरी : भारत बनाम आयरलैंड, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद

22 जनवरी : भारत बनाम युगांडा, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम: 

यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान.

रिजर्व प्लेयर्स: ऋषि रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, अमृत राज उपाध्याय.

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *