ऐक्सिस बैंक ने किया नई शाखा का शुभारंभ

नई दिल्ली। ऐक्सिस बैंक ने लाजपत नई दिल्ली में अपनी नई शाखा का शुभारंभ करने की घोषणा की है। इस शाखा द्वारा खाता, जमा और ऋण के साथ-साथ बचत एवं चालू खाता तथा लाॅकर की सुविधा आदि जैंसी बैंकिंग सेवाओं की व्यापक श्रृंखला की पेशकश की जायेगी।
ऐक्सिस बैंक इस शाखा के माध्यम से नए ग्राहकों से जुड़ने का प्रयास करेगा। साथ ही ग्राहकों को यहां से ऐक्सिस पे, ऐक्सिस मोबाइल एप्लिकेशन आदि के द्वारा डिजिटल सेवा की सुविधायें भी दी जायेंगी। इस शाखा द्वारा ग्राहकों को रोजमर्रा के लेन-देन के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान के लिए शिक्षित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा। डिजिटल भुगतान के मामले में ऐक्सिस बैंक कैशलेस लेन-देन के लिए पूरे देश में वांछित बुनियादी सुविधायें मुहैया करा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर ऐक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट एवं हेड-ब्रांच बैकिंग, संजय सिलास ने कहा कि, ‘‘लाजपत में हमारी नई शाखा खोलकर हमें बेहद खुशी हो रही है। नई दिल्ली में खुदरा एवं संस्थागत ग्राहकों के बीच बैंकिंग सेवाओं एवं उत्पादों की बढ़ती माँग की ओर हमारा ध्यान गया है और इस खाई को पाटने के लिए हमने अपने मौजूदा नेटवर्क को विस्तारित किया है। इससे हमें ग्राहकों को सेवायें देने और उन्हें बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने में सुविधा होगी। हम अपने लगातार बढ़ते ग्राहक आधार के लिए डिजिटल सुविधाओं से लैस बेहतर बैंकिंग सेवाएँ मुहैया करने के प्रति वचनबद्ध हैं।

यह भी पढ़ेंः राजकिय सम्मान के साथ श्रीदेवी की आखिरी विदाई!

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *