नई दिल्ली। दुनियाभर के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियोंको मात देकर बजाज ऑटो ने अपनी वाहन निर्यात की रफ़्तार कायम रखते हुए वर्ष 2021 में 24 लाख से ज्यादा वाहन निर्यात किये। यह आकड़ा पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है।
वर्ष 2021 में दोपहिया निर्यात 22 लाख और वही तिपाहीया और क्वाड्रिसाइकिल वाहनों का निर्यात 3 लाख के आकड़े को पार किया। दुपहिया वाहनों की श्रेणी में 125 सी सी से अधिक सी सी वाले वाहनो का 41 प्रतिशत का योगदान रहा। बजाज की अग्रणी स्पोर्ट्स दुपहीया ब्रांड Pulsar ने कोलंबिया, मेक्सिको, आर्जेन्टिना, ग्वाटेमाला, पेरू, तुर्की, बांगलादेश, नेपाल और मिस्र जैसे देशो में अपना वर्चस्व बनाये हुए है । नए Dominar 250 सी सी की अच्छी मांग के चलते इसके निर्यात में 49 प्रतिशत की वृद्धि देखि गई। वही इस ब्रांड ने Dominar 250 के लांच से, 250 – 400 सी सी स्पोर्ट्स दोपहिया (Sports Motorcycle) श्रेणी में कोलंबिया, मेक्सिको, आर्जेन्टिना, ग्वाटेमाला के साथ तुर्की जैसे देशों मे अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। बजाज Boxer ने भी इस साल अबतक की सबसे ज्यादा निर्यात दर्ज करते हुए नायजेरिया, युगांडा और डेमोक्रॅटिक रिपब्लिक ऑफ काँगो इन आफ्रिकन देशों में 40 प्रतिशत का मार्किट शेयर हासिल कर लिया है।
- २२ लाख से अधिक दोपहिया और ३ लाख से अधिक तिपहिया वाहनों का रिकॉर्ड निर्यात किया
- Pulsar, Dominar और Boxer बॉक्सर के लिए अब तक का सबसे अधिक निर्यात
इस बारे में बात करते हुए राकेश शर्मा कार्यकारी निदेशक, बजाज ऑटो लिमिटेड, ने कहा, “लगातार मजबूत निर्यात प्रदर्शन कई वैश्विक बाजारों में बजाज ऑटो के नेतृत्व की स्थिति, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के निर्माण के लिए कई वर्षों की प्रतिबद्धता और टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि हमारा विविध ब्रांड पोर्टफोलियो हमें मोटो-टैक्सी (Moto-Taxi) से लेकर स्पोर्ट्स टूरर (Sports Tourer) ग्राहकों के साथ जोड़ता है। बजाज ऑटो इस नए साल में ब्राजील और पश्चिमी यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में और आगे बढ़ेगा। साथ ही, हमें विश्वास है कि नया लॉन्च किया गया पल्सर 250 और टॉप-एंड डोमिनार पोर्टफोलियो प्रीमियम सेगमेंट का विस्तार करके, हमारी स्थिति और प्रदर्शन को मजबूत करेगा।