[ad_1]

Coronavirus Cases In Jharkhand

झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोडरमा (Koderma) में बड़ी संख्या में मिले मरीजों के बाद अब रांची (Ranchi), जमशेदपुर (Jamshedpur) और धनबाद (Dhanbad) समेत तमाम जिलों में भी संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. विशेषज्ञ इसे तीसरी लहर की आहट मान रहे हैं. झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें.

 

बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार 

सोमवार को राज्य में 158 दिनों के बाद 138 मरीज मिले हैं. राज्य में 23 जुलाई को 139 मरीज मिले थे, उस समय राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1364 थी. लेकिन, उसके बाद रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में गिरावट होने लगी. अब एक बार फिर झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को कोडरमा में 63, रांची में 38, पूर्वी सिंहभूम में 13, हजारीबाग में 7, धनबाद, दुमका और पश्चिमी सिंहभूम में 3-3, जबकि, पलामू, रामगढ़ गिरिडीह में कुल 8 मरीज मिले हैं. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. 27 दिसंबर को एक्टिव मरीजों की संख्या 677 तक पहुंच गई है.

 

सावधानी जरूरी है Coronavirus से बचने के लिए

कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच राज्या के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा है कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सावधानी जरूरी है. वहीं, नाइट कर्फ्यू के सवाल पर मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि हम पिछलग्गू बनकर नहीं रहना चाहते हैं. अभी स्थिति हमारे नियंत्रण में है, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सही तरीके से आगे बढ़ रहा है. जब स्थिति बद से बदतर होने लगेगी कड़े निर्णय लिए जाएंगे. स्वास्थ्य सेवाएं मुस्तैद हैं और हर परिस्थिति से निपटने को लेकर तैयार हैं.

 

ये भी पढ़ें: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC CGL) करेगा 956 पदों पर भर्ती

[ad_2]

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *