यु.सि.,नई दिल्ली। दिल्ली में रामलीला (Ramlila) होंगी या नही, उसे लेकर रामलीलाओं के प्रमुख संगठन रामलीला महासंघ व लव कुश रामलीला समिति कल यानी शुक्रवार को सांसद मनोज तिवारी के निवास स्थान पर पत्रकारों को संबोधित करेंगी। गौरतलब है कि इस प्रेसवर्ता में रामलीला महासंघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एवं उपराज्यपाल अनिल बैजल(Anil Baijal) से दिल्ली में रामलीला की अनुमति देने की मांग करेंगे।
यह भी पढ़े : रामलीला महासंघ ने CM और LG को लिखा पत्र कहा, गाइडलाइंस जारी करें
बता दें कि राजधानी दिल्ली में होने वाला रामलीला मंचन को लेकर रामलीला महासंघ ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपराज्यपाल को पहले भी पत्र लिखकर दिल्ली में रामलीला मंचन की मांग की थी क़ि इस साल 6 अक्टूबर से शुरू हो रही रामलीलाओं के मंचन को डीडीएमए अपना गाइडलाइंस जारी करें। रामलीला मंचन में महज कुछ दिन ही रह गया है और ऐसे में डीडीएमए की गाइडलाइंस अभी तक जारी नही हुई है।
पिछले साल भी कोरोना को लेकर डीडीएमए ने लीला मंचन की अनुमति देने में देर कर दी थी। जिससे ज्यादातर रामलीला मंचन नही हो पाए थे। आयोजकों के द्वारा लीला मंचन की योजना में कम से कम एक महीने से ज्यादा का वक्त लग जाता है, ऐसे में डीडीएमए को जल्द से जल्द रामलीला मंचन से जुड़ी गाइडलाइंस को जारी कर देनी चाहिए।