पहले की सरकारों ने किसानों का सम्मान नहीं किया, केवल राजनीति की-नड्डा

लखनऊ में कई संगठनात्मक बैठकें की। कल वे आगरा में कई बैठकें करेंगे
श्री नड्डा दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं।

नई दिल्ली। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश के “जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख” सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने योगी सरकार की जम कर तारिफ की। श्री नड्डा दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। उन्होंने आज शनिवार को लखनऊ में कई संगठनात्मक बैठकें की। कल वे आगरा में कई बैठकें करेंगे और कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली थी। भाजपा ने 826 ब्लॉक प्रमुखों में से 826 और 75 जिला पंचायतों में से 67 पर जीत का परचम लहराया था। उन्होंने जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि जिला परिषद और क्षेत्र पंचायत के नतीजों को हम प्रजातांत्रिक तरीके से देखें, तो ये पहला चरण है, जहां प्रजातंत्र सबसे ज्यादा मजबूती के साथ हमें देखने को मिलता है।
श्री नड्डा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को समझते हुए एजेंडा सेट करना चाहिए, उसको लेकर आगे बढ़ाना चाहिए। हम लोगों को दिशा देने वाले हैं और लोगों की बात को समझकर उन्हें दृष्टि देने वाले हैं। जो आगे बढ़ कर चुनौतियों को पार पाते हुए देश को, राज्य को, समाज को लीड करते हैं, वही सच्चे लीडर होते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी का एजेंडा है गरीबों की भलाई करना और गांव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के जीवन का उत्थान करना।

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ किसानों का एक बार कर्जा माफ करके पहले की सरकारें कहती थी कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया है और उसके बाद वह कभी भी किसानों की सुध नहीं लेती थी। हमारे प्रधानमंत्री देश के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत हर वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। इसके तहत अब तक 10 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 1.36 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में लगभग दो करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला है। पहले की सरकारों ने किसानों का सम्मान नहीं किया, केवल किसानों के नाम पर राजनीति की। आज भी विपक्ष यही कर रहा है। पहले कृषि पर केवल 1.21 लाख करोड़ रुपये खर्च होते थे, आज कृषि बजट बढ़ कर 2.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। डीएपी पर प्रति बोरी 1200 रुपये की सब्सिडी मोदी सरकार की ओर से दी जा रही है। कांग्रेस की यूपीए सरकार में आम जनता का हेल्थ कार्ड तो था नहीं, मिट्टी का कहां से होता। भाजपा की सरकार में अब तक लगभग 22 करोड़ लोगों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया जा चुका है। हमारी सरकार ने नीमकोटेड यूरिया के जरिये यूरिया की कालाबाजारी पर लगाम लगाई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *