यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण घरों में घुसा पानी

बारिश के कारण जलभराव की स्थिति भी उत्पन हो गई हैं।
यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण घरों में घुसा पानी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जहां किसानो के चेहरों में मुस्कराहट ला दी है साथ ही आम जनमानस ने गर्मी से राहत की सांस ली है वही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति भी उत्पन हो गई हैं। ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले के शहर स्थित सिविल लाइन इलाके का है, जहां अधिकारीयों के आवास के अंदर तक बरसात की पानी घुस चूका है, बरसात का पानी घुसने के बाद नगर पालिका कर्मी पंप की मदद से पानी निकालने के काम जुटे हुए हैं।

ऐसा ही कुछ नजारा शहर स्थित रानी कॉलोनी के सीओ सिटी ऑफिस व आसपास क्षेत्र का है, जहां बारिश के पानी के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है और स्थानीय लोग अपने घरों से पानी निकालने को मजबूर हैं। वही इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है की बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन हो गई है और हाल यह है की घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। और मजबूरन हमलोगों को पानी से निकालना पड़ रहा है। वही अधिकारीयों के आवास पर जलभराव को पंप के माध्यम से पानी निकाल रहे नगरपालिका कर्मी ने बताया की अधिकारीयों के आवास पर बरसात का पानी घुस गया है, जिसे पंप के माध्यम से निकालने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, चार की मौत दो की हालत गंभीर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *