बिहार:SBI बैंक से लोन लेना पड़ा महंगा, टीम ने मकान को किया शील

भारतीय स्टेट बैंक डेहरी शाखा से इंडस्ट्री के नाम पर 99 लाख का लोन सेंशन कराया था
SBI बैंक से लोन लेना पड़ा महंगा, टीम ने मकान को किया शील

ब्यूरो रिपोर्ट
रोहतास। बिहार के रोहतास जिला डेहरी का एक मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति को लोन की किस्त ना चुकाने की एवज में डिफॉल्टर घोषित कर मकान को सीज कर दिया है।

दरसल जिले के डेहरी ऑन सोन के बिरंन बीघा के रहने वाले अजय चंद्रा ने 2016 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) डेहरी शाखा से इंडस्ट्री के नाम पर 99 लाख का लोन सेंशन कराया था पर कई साल बीत जाने के बाद लोन की राशि बढ़कर एक करोड़ 15 लाख रुपये हो गई इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने बार बार लोन चूकता करने लिए नोटिस भी भेजा पर अजय चंद्रा ने एक रुपये भी बैंक में जमा नही किया।

वही लोन की राशि को रिकवर करने के लिए मंगलवार को पटना से एसबीआई की टीम व मैजिस्ट्रेट के रूप में डेहरी सीओ अनामिका कुमारी अपने दल बल के साथ उनके आवास पहुंची और घर मालिक को बुलाने लगी तो घर मालिक घर से बाहर नही निकले कड़ी मसकत करने के बाद वो घर से बाहर निकले और हाथ पैर पड़ने लगे लेकिन एसबीआई की टीम ने सारा सामान बाहर कर दी।

बैंक के अधिकारी ने बताया कि अजय चंद्रा ने इंडस्ट्री बैठाने के नाम पर एसबीआई बैंक से एक करोड़ 15 लाख रुपये की लोन लिए थे जो अभी तक नही चुका पाए इस लोन का ग्रांटर ग्रीस चंद्रा है और जमीन की मालकिन सुनीता सिन्हा है।

पटना एसबीआई के सहायक महाप्रबधक ब्रज किशोर ने बताया की 2016 से लोन लिए हुए थे जो अभी एक रुपये भी लोन चुकता नही कर सके जो की बैंक के 6 महीने से रिमांडर करने के बाद भी नही जमा कर सके इसी कड़ी में आज इस मकान को शील करना पड़ रहा है अगर 30 दिनों के अंदर बैंक का पूरा पैसा जमा करते है तो इनको ये मकान मिल जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *