अमित शाह का ऐलान, बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो बिजली व बसों में यात्रा मुफ्त

दिल्ली सरकार की तर्ज पर बंगाल में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली
अमित शाह पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और हेमताबाद में

नई दिल्ली। बंगाल चुनाव के चौथे चारण के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सोमवार को पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और हेमताबाद में जन-सभाओं को संबोधित किया। श्री शाह ने बंगाल की जनता से राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। शाह ने अपने संबोधन में दिल्ली सरकार के तर्ज पर बंगाल में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा के साथ और कई वायदें किए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में बंगाल के माताओं-बहनों को टिकट नहीं लेना पड़ेगा। हम हर घर में पीने का पानी पहुंचाएंगे, हर घर को शौचालय से युक्त करेंगे और हर घर में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त की जायेगी। पर उत्तर बंगाल में एक एम्स की स्थापना की जायेगी। बंगाल में बनने वाली हमारी भाजपा सरकार, प्रदेश के हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराएगी। सिलीगुड़ी में मेट्रो ट्रेन शुरू की जायेगी और यहां पर एक आईटी पार्क की भी स्थापना की जायेगी।
उत्तर बंगाल में एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी ओपन किया जाएगा। नारायणी सेना की स्मृति में एक नारायणी बटालियन की स्थापना की जायेगी। ठाकुर पंचानन बर्मन के सम्मान में एक भव्य स्मारक और एक संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। वीर चिला रॉय के सम्मान में एक पैरामिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जायेगी। बागडोगरा हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जायेगा। 700 किमी लंबे सुभाष चंद्र बोस रोड का निर्माण किया जाएगा जो सिलीगुड़ी को कोलकाता से जोड़ेगी। इससे सिलीगुड़ी से कोलकाता की दूरी मात्र तीन घंटे रह जायेगी।

ममता बनर्जी के गढ़ में गरजे अमित शाह

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सभी किसानों के एकाउंट में किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 18 हजार रुपये पहुंचा चुके हैं लेकिन दीदी ने अब तक बंगाल के किसानों को इस लाभ से वंचित रखा है। चिंता मत कीजिये, भाजपा की सरकार आने के पहले सप्ताह में ही बंगाल के हर किसान के अकाउंट में 18,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जायेंगे। हमारी सरकार बनते ही बंगाल के सभी गरीबों को आयुष्मान भारत का लाभ दे दिया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि हमारी बंगाल सरकार चाय बागानों में काम कर रहे लोगों की मजदूरी को 350 रुपये प्रतिदिन करेगी। हम उत्तर बंगाल में एक मेगा फूड पार्क और एक टी-पार्क की भी स्थापना करेंगे। छात्राओं के लिए केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त की जायेगी।

श्री शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 02 मई को दीदी की विदाई निश्चित है। दीदी बहुत बड़ी नेत्री हैं, 10 साल उन्होंने बंगाल पर शासन किया है। पूरा देश दीदी को जानता है। इसलिए उनकी विदाई बहुत ही धूमधाम से होनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दीदी, ये आपकी गलतफहमी है, आपके खिलाफ भाजपा चुनाव लड़ रही है। दीदी, आपके खिलाफ चुनाव तो पश्चिम बंगाल की माताएं-बहनें, किसान, मजदूर, युवा, राजवंशी समाज, गोरखा समाज, मतुआ समाज और चाय बागान के मजदूर लड़ रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *