यु.सि., नई दिल्ली। स्वतंत्रता सेनानी डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती पर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को राजनीति की पाठ पढ़ाते हुए कहा कि पार्टी संगठन में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है।
दिल्ली स्थित जदयू के राष्ट्रीय कार्यालय में मंगलवार को डॉ राममनोहर लोहिया की 111वीं जयंती मनाई गई। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभा की अध्यक्षता करते हुए जदयू कार्यकर्ताओं ने लोहिया के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला व शहीद भगत सिंह, राज गुरु और सुखदेव को उनकी शहादत दिवस पर नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी संगठन के भीतर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढाई जाएगी। इस दिशा में कुछ कदम उठाये जा चुके है और शीघ्र ही आवश्यक अन्य कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने संगठन में महिलाओं को और बेहतर भागीदारी देकर समाज में गैर बराबरी को खत्म करने के लिए जदयू हर स्तर पर प्रयास कर रही है। श्री सिंह ने पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओ का आह्वाहन किया है कि वह महान समाजवादी चिन्तक एवं स्वतंत्रता सेनानी डॉ लोहिया की विचारधारा की लौ को प्रव्जलित रखें जिससे समाज में गैर बराबरी को खत्म कर समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकें। श्री सिंह ने महिलओं का अवहान करते हुए कहा कि डॉ लोहिया को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की हम आपस में कोई भी विभेद नहीं करेंगे और समान अवसर प्रदान करेंगे, खासकर महिलओं को विशेष अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि आज जरुरत इस बात की है कि हम संगठन को बेहतर और मजबूत बनायें जिससे हम अपने आदर्श पुरुषों के विचारों को और मजबूती से सामने रख सकें और समाज के अंतिम छोर पर खड़े शोषितों, वंचितों एवं पिछड़ो को समाज की मुख्यधारा में ला सकें। संगठन को मजबूत किये बिना कोई भी विचारधारा आगे नहीं बढ़ सकती।
इस अवसर पर सांसद राम नाथ ठाकुर, पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा, पार्टी कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, युवा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सुनील कश्यप, राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव आशीष रंजन सिंह, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मालती राय, एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।