नई दिल्ली। कल्याणपुरी विधानसभा के खिचड़ीपुर क्षेत्र की झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले दलित परिवार की बच्ची की निर्मम हत्या का जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव आशीष रंजन ने कड़ी शब्दों में निंदा की है। पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय दलित बेटी को अगवा करके उसकी हत्या और हाथरस कांड की तर्ज पर परिवार की मर्जी के खिलाफ पुलिस द्वारा रात में जबरन अंतिम संस्कार करने की सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द जांच कराकर और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए ताकि समाज का कोई भी व्यक्ति आगे इस तरह का जघन्य अपराध करने की सोच न सकें।
आशीष रंजन ने कहा कि जिस तरह से एक मासूम बच्ची की निर्मम हत्या हुई है। यह सभ्य समाज के लिए कलंक है सरकार को चाहिए कि इस तरह के जघन्य अपराध के हत्यारे को पकड़कर सजा दिलाएं इसके साथ ही श्री सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार परिवार को आर्थिक सहायता दे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें।
श्री सिंह ने कहा कि दलित बच्ची के निर्मम हत्या पर दिल्ली ही नही देश की जनता भी आक्रोषित है। उन्होंने कहा कि 9 वर्ष की लड़की को दलित होने की वजह से गंभिरता से नही लिया जा रहा, जिसको बदमाशों ने अगवा कर के गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हत्या कार दी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि हर 5.10 घंटे में एक बलात्कार हो रहा है, 2013 से 2020 तक बलात्कार के मामलों में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 2012 की तुलना में महिलाओं के साथ किडनेपिंग मामलों में 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।