नई दिल्ली। भारत में इंडस्ट्रियल एवं आॅटोमोटिव बैटरियों के अग्रणी निर्माता अमारा राजा बैटरीज़ लिमिटेड ने क्यू3 एफवाई18 के लिए 1,553 करोड़ का राजस्व (अन्य आय के अलावा) तथा 198 करोड़ पीबीटी (कर से पहले मुनाफ़ा) दर्ज किया है। आॅटोमेटिव बैटरी कारोबार ने ओई एवं आफ्टरमार्केट सेगमेन्ट में वाॅल्यूम में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। विस्तार रणनीतियों एवं उपभोक्ताओं की अच्छी प्रतिक्रिया के चलते एमराॅन और पावर ज़ोन ब्राण्ड्स लगातार विकसित हो रहे हैं। दक्षिण पूर्वी एशिया एवं मध्य पूर्वी देशों को निर्यात भी साल दर साल बढ़ रहा है। इंडस्ट्री बैटरी कारोबार ने यूपीएस सेगमेन्ट में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। पिछली तिमाही में दूरसंचार क्षेत्र में भी उछाल आया है हालांकि दूरसंचार क्षेत्र की समग्र मांग कम बनी हुई है।
तिमाही के प्रदर्शन पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए अमारा राजा बैटरीज़ लिमिटेड के वाईस चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक श्री जयदेव गाला ने कहा, ‘‘चूंकि मौजूदा क्षमता उपयोगिता ज़्यादातर क्षेत्रों में अपने चरम पर है, क्षमता विस्तार में निवेश के चलते हम मांग पूरी कर पा रहे हैं। हम उर्जा संरक्षण एवं ईवी स्पेस में मौजूदा और भावी अवसरों के मद्देनज़र क्षमता निर्माण पर लगातार ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।’’
इस मौके पर अमारा राजा बैटरीज़ लिमिटेड के सीईओ एस. विजयानन्द ने कहा, ‘‘आॅटो सेक्टर में दर्ज किए गए ये सशक्त आंकड़े कंपनी की स्थिति को और मजबूत बनाते हैं। हम ओई एवं रीप्लेसमेन्ट मार्केट सेगमेन्ट में अपनी स्थिति को सशक्त बनाने में कामयाब रहे हैं। लैड की लगातार बढ़ती कीमतें चिंता का विषय हैं और इनका आंशिक असर मूल्यनिर्धारण पर पड रहा है।