रोहतास। बिहार सरकार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से जारी है आए दिन शराब माफिया गिरफ्तार हो रहे हैं वहीं शराब पीने वालों के हंगामा खड़ा करने के बाद पुलिस हरकत में आकर उन्हें गिरफ्तार भी कर रही है।
ताजा मामला डेहरी के पानी टंकी धनटोलिया मुहल्ले का है जहां आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी कर अवैध शराब बेचने और रखने के ठिकाने का खुलासा किया है। दरसल आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि 94 लीटर अंग्रेजी शराब और 66 लीटर देशी शराब बरामद की गई है शराब का अवैध कारोबार करने वाले स्थानीय निवासी कमलेश कुमार और धर्मा सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: लुटेरों ने उड़ाए आई फोन और सैमसंग ग्लैक्सी, पुलिस ने दी साइबर कैफे जाने की सलाह
वहीं नगर पुलिस ने देर शाम शहर के पाली रोड से नशे में धुत्त और शराब पीकर हंगामा करते दो लोगों को पकड़ कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि एक सैलून में कार्यरत यूपी के आजमगढ़ का निवासी अजय कुमार और शहर के पाली रोड का निवासी श्रीकांत कुमार को शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया कि मेडिकल जांच कराकर शराब की पुष्टि होने पर जेल भेजा गया है।