बिहार : अवैध बालू के कारोबार के बाद पोड़े के कारोबार पर DM की नकेल, माफिया जाएंगे जेल

बिहार ब्यूरो
रोहतास। बिहार के रोहतास में अवैध बालू डंपिंग के बाद अवैध कोयला पोडा के कारोबार करने वाले कोयला माफियाओ पर प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। दरसल डेहरी इलाके के गंगौली गांव के गुमटी के पास चल रहे अवैध पोड़ा के कारोबार पर रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित की नजर उस वक्त पड़ गई जब वह इलाके में निरीक्षण के लिए आये थे। तत्काल डीएम के निर्देश पर एएसडीएम विवेक चंद्र पटेल के नेतृत्व में छापेमारी की गई इस दौरान कोयला लदे ग्यारह ट्रकों को जब्त किया गया प्रशासन की इस अचानक छापेमारी से कारोबारियों में काफी दहशत है कई धंधेबाज मौके से नहर में जैसे-तैसे जान बचाकर भागे।

एएस डीएम विवेक चंद्र पटेल ने कहा कि कोयला डिपो के आसपास बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से कोयला को जलाकर पोड़ा बनाया जाता है इससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इस अवैध धंधे में करोड़ों का वारा-न्यारा हो रहा है। किसी भी कीमत पर अवैध पोड़ा का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। जब्त किये ट्रक मालिकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कानूनी कार्रवाई होगी। आगे कहा कि जमीन मालिक पर भी केस दर्ज होगा। इस धंधे में शामिल सभी माफियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *