बिहार: राजद का भाजपा पर प्रहार कहा, किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश

पटना। किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सह प्रवक्ता डाॅ0 रामानुज प्रसाद एवं प्रदेश महासचिव अरूण कुमार ने सोमवार को कहा कि पूरे देश के किसान आन्दोलीत है और आज किसान केन्द्र सरकार के काले कानून के विरोध में अनसन पर बैठे है। राजद किसानों के आन्दोल में पूरी तरह साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग एवं केन्द्रीय मंत्रीयों के द्वारा आन्दोलन को ही बदनाम करने की कोशिश कि जा रहा है। कुछ दिन पहले इस आन्दोलन को चीन और पाकिस्तान के द्वारा प्रायोजीत बताया जा रहा था वही आज बिहार के केन्द्रीय मंत्री रवीशंकर प्रसाद के द्वारा टुकड़े-टुकड़े गैंग बता दिया जिसे राष्ट्रीय जनता दल कड़ी निंदा करती है और कहा कि देश में जोभी आन्दोलन होते है उसे भाजपा के लोग बदनाम करने के लिए राष्ट्रद्रोही सिद्ध करने पर अमादा हो जाते है और हद तो तब हो गई जब हमारे देश के अन्न दाता को देशद्रोही सिद्ध कर आन्दोलन करने में लगे हुए है।

किसानों को और आन्दोलन को बदनाम करने पर तुल्ले है इस क्रम कुछ विदेशी ताकतो के द्वारा प्रयोजित तौर पर किसान आन्दोलन को समर्थन करवा कर उसी से भारत के खिलाफ नारे लगवा कर इस आन्दोलन को खाली स्थानी सिद्ध करने में लगे हुए हैै जो कि गलत है भाजपा और उसके मंत्री के द्वारा किसान आन्दोलन के विरूद्ध इस प्रकार की व्यक्तव्य एवं षडयंत्र की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है और राजद इसका मुखालफत करता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *