बिहार ब्यूरो
रोहतास। एन एच 2 पर बालू लदे वाहनों का कहर जारी है। इसी कड़ी में औरंगाबाद के देव में छठ करने जा रहे हैं बाइक सवार दंपति को बालू लदे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी इस दौरान बाईक सवार दम्पत्ति सड़क पर गिर गए पर पांच साल का मासूम ट्रक की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना डेहरी इलाके के गेमन पुल की है।
हादसे के बारे में बताया जाता है कि हरका इलाके के पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर अपने 5 साल के बच्चे के साथ औरंगाबाद के देव छठ करने जा रहे थे इसी क्रम में स्थित गेमन पुल पर अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी इसी दौरान गिरने के क्रम में 5 साल का मासूम भी ट्रक की चपेट में आ गया उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों एन एच को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें: बिहार, ऑटो चालक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर स्थिति में किया गया रेफर…
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक खुलेआम एन एच 2 पर दौड़ती हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन रोक लगाने के बजाय अवैध वसूली में लगी रहती है वही हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डेहरी एसडीएम सुनील कुमार एएसपी संजय कुमार ने लोगों को शांत कराया। फिलहाल घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में फर्ती कराया गया है वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।