निगम का 13 करोड़ बकाया राशि की मांग को लेकर सीएम आवास पर महापौर ने दिया धरना

यु.सि., नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) का बकाया राशि की मांग को लेकर दिल्ली के तीनों महापौरों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान (सिविल लाईन) पर धरना दिया। उत्तरी नगर निगम महापौर जय प्रकाश जेपी, दक्षिणी नगर निगम महापौर अनामिका मिथलेश सिंह, और पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर निर्मल जैन ने सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास के बाहर निगम के बकाया 13,000 करोड़ रुपए कि मांग के संदर्भ में शाम तक जमीन पर बैठे रहे।

तीनों महापौर ने सीएम केजरीवाल पर निगम का बकाया रुपए नही देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार एमसीडी का 13,000 करोड़ रुपए नही दे रहे है जिससे निगम की मालिहालत खराब है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की दो करोड़ जनता और नगर निगम के 2 लाख कर्मचारी परेशान है लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार निगमों के कर्मचारियों का वेतन नहीं दे रही है।

गौरतलब है कि तीनों महापौर कई दिनों से निगम कर्मचारियों के वेतन के संदर्भ में मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने का समय मांग रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने समय नहीं दिया इसलिए आज तीनों महापौर मुख्यमंत्री आवास के बाहर उनसे मिलने के इंतजार में बैठे रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *