Bihar Election 2020: कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान संपन्न

बिहार ब्यूरो
पटना। बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से गुरूवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर कई अधिकारियों ने मतदान किया। पटना शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा पटना नालंदा एवं नवादा के मतदान कार्य का लगातार मॉनिटरिंग करते रहे तथा तीनो जिलों मे शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुए।

निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। इस क्रम में बुथों पर सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए मतदातागण पंक्तिबद्ध होकर निर्मित गोले में खड़े हुए। साथ ही प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग हैंड सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग, ग्लब्स का प्रयोग कराया गया। आयुक्त कार्यालय स्थित कंट्रोल कक्ष से मतदान की लगातार मॉनिटरिंग की गई। सभी केंद्रों पर स्टैटिक वीडियोग्राफर द्वारा मतदाताओं को कवर किया गया तथा केंद्रीय सुरक्षा बल केंद्रों पर अपनी ड्यूटी में तैनात थे।

बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र पर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कुमार रवि ने मतदान किया। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने मतदान केंद्र संख्या 38 पर तथा जिलाधिकारी कुमार रवि ने मतदान केंद्र संख्या 37 पर मतदान किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के मतदान केंद्र संख्या 34 पर मतदान किया ।

आयुक्त कार्यालय से पटना नालंदा एवं नवादा जिला के मतदान केंद्रो एवं नियंत्रण कक्ष से लगातार समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त होती रही। मतदान की प्रक्रिया स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण रुप से कोविड-19 मानक का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपन्न हुआ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *