अल्मोड़ा ब्यूरो
सोमेश्वर। ओटोमोबाईल स्पेयर पार्ट की दुकान की आड़ में सट्टे की खाईबाड़ी करते पाये जाने पर दुकान मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने वर्तमान में आईपीएल मैचों के मध्यनजर सट्टा पर्ची लगाकर व अन्य विभिन्न माध्यमों से जुआ खिलवाने वालों पर एसओजी व सभी थानाप्रभारियों को सतर्क दृष्टि बनाते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा बाजार में कौसानी रोड पर ओटामोबाईल की दुकान चलाने वाले कुन्दन सिंह बोरा पुत्र स्व0 पान सिंह बोरा को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्बन्ध में सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुन्दन सिंह जो कि आटोमोबाईल स्पेयर पार्ट की दुकान चलाता है द्वारा सट्टा लगाकर जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त होने पर इसे थाने में बुलाकर सख्त हिदायत दी गयी थी, जिसके बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
टीम गठित कर इस पर सर्तक दृष्टि रखने के उपरान्त कुन्दन सिंह को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से सट्टे की पर्चियाॅ, पैन, तीन मोबाईल फोन तथा 2,680 रूपये बरामद किये गये हैं। थाना सोमेश्वर ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इलाके में सट्टे पर्ची लगाकर हार-जीत के बाजी लगाते हुए जुआ खिलवाने वालों पर पुलिस सतर्क दृष्टि बनाये हुए है।