यु.सि., नई दिल्ली। रेलवे ट्रैक के किनारे बसे झुग्गियों को हाई कोर्ट के द्वारा हटाएं जाने के आदेश पर दिल्ली में खुब राजनीति हो रही हैं। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिधूड़ी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चंदगीराम अखाडा, सिविल लाइंस पर प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने चंदगीराम अखाडा, पर एकत्रित होकर सीएम निवास की ओर कूच किए, लेकिन रास्ते में पुलिस ने बैरिकेट लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज हम यह प्रदर्शन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि केजरीवाल सरकार ने झुग्गी झोपड़ी वासियों के हितों से पहले राजनीति को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित झुग्गी झोपड़ी को हटाया जाएगा, जिसके बाद से खुद को गरीबों का हितैषी बताने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर खाली पड़े 50,000 से ज्यादा मकान बने है वह जमीन भी केंद्र सरकार पर ही दिल्ली सरकार को झुग्गी वासियों को बचाने के लिए उपलब्ध कराया था। उन मकानों के निर्माण की लागत का 50 प्रतिशत खर्च भी केंद्र सरकार ने वहन किया था। अब रेलवे ट्रैक के किनारे से हटने वाले 48,000 झुग्गियों के परिवारों को उन खाली पड़े 50,000 से ज्यादा मकानों में शिफ्ट करने में केजरीवाल सरकार आनाकानी कर रही है।
यह भी पढ़ें: Covid-19 : नियम तोड़ने के विरूद्ध में अल्मोड़ा पुलिस ने 398 लोगों के खिलाफ की कार्रवाही
बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जैसे ही रेलवे ट्रैक के किनारे से झुग्गियों को हटाने का काम शुरू होगा, दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता झुग्गी वासियों को उनके सामान सहित खाली पड़े मकानों में सम्मानपूर्वक शिफ्ट करने का काम करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता उन मकानों में झुग्गी वासियों के लिए बिजली, पानी, स्कूल, डिस्पेंसरी, पार्क, बारात घर आदि तमाम नागरिक सुविधाओं का भी इंतजाम करेंगे।