यदि मुद्दों पर चर्चा होती है तो दिल्ली सरकार की असफलता सामने आती है। ऐसे में आप के पार्षद निगम को तंग करते आ रहे हैं- मुकेश गोयल
यु.सि., नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में निगम सदन की बैठक के दौरान गुरूवार को आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने हंगामा कर दिया। कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने निगम को नही चलने देने का आरोप आप पार्षदों पर लगाया। उन्होंने आप पार्टी के पार्षदों द्वारा सदन की कार्रवाई को नहीं चलने देने की आलोचना की और कहा, आज निगम सदन की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन यह बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं होने देना बेहद शर्मनाक है।
कांग्रेस दल के नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार का जो मुद्दा आम आदमी पार्टी उठा रही है, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि कोई अधिकारी जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा हंगामा करना गलत है। यदि मुद्दों पर चर्चा होती है तो दिल्ली सरकार की असफलता सामने आती है। ऐसे में आप के पार्षद निगम को तंग करते आ रहे हैं।