अल्मोड़ा, संजय अग्रवाल
यु.सि.। जनसंघ के संस्थापक सदस्य व पर्वतीय विकास मंत्री सोबन सिंह जीना की 111 वीं जयन्ती पर उनके पैतृक आवास सुनोली ताकुला में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम किये गये। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि वह प्रबुद्व विधि वेता कर्मठ समाज सेवी कुशल पत्रकार व सिद्वान्तों की राजनिति के मसीहा थे, उनकी प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा में हुई, उन्होंने हाईस्कूल नैनीताल व इण्टर की शिक्षा अल्मोड़ा से की, इलाहाबाद से एलएलबी करने के उपरान्त अल्मोड़ा आकर वकालत शुरू की, वर्षो तक अल्मोड़ा बार एसोशिऐशन के सर्वसम्मत अध्यक्ष रहें, अंग्रेज सरकार ने इन्हें राय बहादुर की पदवी भी दी, भाजपा के गठन के बाद इन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया, इन्होने विधानसभा तथा लोकसभा का चुनाव लड़ा, 1977 के चुनाव में इन्हें सफलता मिली, इन्हें शिक्षा के प्रति बहुत लगाव था, इन्होने कई शिक्षण संस्थाओं को संरक्षण और सहायता दी, इन्हीं की प्रेरणा से प्रेरित होकर भाजपा0 ने अल्मोड़ा कैम्पस का नाम सोबन सिंह जीना रखा, तथा कैम्पस को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।
यह भी पढ़ेंः कन्टेनमेंट जोन में बदलाव, जिलाधिकारी ने कई स्थानों को बफर जोन रखा
कार्यक्रम की अध्यक्षता ताकुला मण्डल अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत ने की, तथा कार्यक्रम के संयोजक गोविन्द चैहान थे, कार्यक्रम में भाजपा0 जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह रायल, जिलापंचायत सदस्य योगेश बाराकोटी, अमित साह मोनू, कुन्दन सिंह मेहरा, जितेश नगरकोटी, प्रदीप नगरकोटी, जगदीश डंगवाल, मीना देवी, पंकज भाकुनी, हेम लोहनी, भूधर भाकुनी, योगेश बिष्ट, देवेन्द्र भण्डारी, दीपू भाकूनी, कुन्दन नेगी, बालम सिंह सुयाल, भगवत कार्की, बलवन्त सिंह बिष्ट, राजू नेगी, मनोज सिंह, चन्दन सिंह बिष्ट, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।
रामजे इंटर काॅलेज और जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोबन सिंह जीना की जयन्ती मनाई। समस्त अधिवक्ता परिवार की ओर से स्वर्गीय जीना जी को कोटि-कोटि नमन किया। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों सहित समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे ।