अल्मोड़ा, (संजय अग्रवाल)
यु.सि.। बागेश्वर के जिलाअधिकारी ने क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया था। उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कुछ बदलाव करते हुए कई स्थानों को बफर जोन रखें जाने का फैसला लिया हैं। उन्होंने बताया कि तहसील गरूड़ के अन्तर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कैलाश सिंह अल्मियां का मकान एवं दुकान नौघर गरुड़ पुल से लगभग 100 मीटर बागेश्वर मोटर मार्ग तक तथा मंगल राम का मकान बिमौला से 150 मीटर धौनाई मोटर मार्ग तक जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है तथा बैजनाथ तिराहे से पंजास तिराहे तक जिसमे सिल्ली, पायें, दर्शनी, टानीखेत, स्याल्दे, बयालीसेरा, फुलवाडीगूॅठ, भकुनखोला, नौघर एवं गढसेर राजस्व ग्राम स्थानों को बफर जोन रखा गया है। उक्त कंटेन्मेंट क्षेत्र में बेरिकेटिंग का कार्य किया जा चुकी है।
इस संबंध में जिलाअधिकारी ने नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए तहसील कन्ट्रोल रूम नंबर जारी किया है, 05963-250803, 7088802332, 7456917292 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः नगर निगम के चुनावों को लेकर आप की तैयारिया शुरू, पदाधिकारियों की होगी कार्य की समीक्षा