नगर निगम चुनाव को लेकर AAP की तैयारिया शुरू, पदाधिकारियों की होगी कार्य की समीक्षा

यु.सि., नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के चुनावों को मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने तैयारिया शुरू कर दिया है। पार्टी आगामी दिल्ली नगर निगम के चुनावों को मद्देनजर आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने संगठन के भीतर पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत विधानसभा स्तर पर, जिला स्तर पर, वार्ड स्तर पर, पोलिंग स्टेशन स्तर पर और बूथ स्तर पर बदलाव किए जाएंगे।

पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि आप पार्टी अपने दिल्ली प्रदेश स्तर के संगठन का पुनर्गठन करने जा रही है। यह पुनर्गठन विधानसभा, जिला, वार्ड, पोलिंग स्टेशन एवं बूथ स्तर पर किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त 2020 तक चलेगी। गोपाल राय ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारियों तक के कार्य की समीक्षा की जाएगी और जिन लोगों ने चुनाव के दौरान अच्छा काम करके दिखाया उन लोगों को इस प्रक्रिया में महत्व दिया जाएगा। साथ ही साथ जिन लोगों ने कोरोना महामारी काल के समय में राशन वितरण में, खाना वितरण करने में, सेनीटाइजेशन करने में तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे कार्यों में अच्छी भूमिका निभाई ऐसे लोगों को भी नई जिम्मेदारियां देने पर विचार किया जा रहा है, एक मजबूत और सक्रिय कार्यकर्ताओं का संगठन खड़ा हो सके।

यह भी पढ़ेंः बागेश्वर को किया गया सील, जिलाअधिकारी ने घोषित किया कन्टेनमेंट जोन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *