दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल पर कसा तंज कहा, झूठी वाहवाही लूटना केजरीवाल की फितरत

यु.सि., नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहद दिल्लीवासियों को दिया जा रहा राशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिल्ली के राशन कार्ड होल्डरों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसे भी केजरीवाल सरकार अपनी योजना बता रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार का एक ही काम है “झूठे प्रचार करना और फिर झूठी वाहवाही लूटना“।

श्री गुप्ता ने बताया कि 303 करोड़ रुपए प्रतिमाह खर्च कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिल्ली के 72 लाख कार्ड होल्डर्स को प्रत्येक माह 4 किलो गेंहू, एक किलो चावल, एक किलो चना व दाल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4 किलो गेंहू व एक किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है। वहीं केजरीवाल सरकार इस योजना को भी अपना बताकर प्रचार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः तेलमैनाली में खाई में गिरा मारुति 800 दो व्यकित गंभीर रूप से घायल

श्री गुप्ता ने सवाल किया, केजरीवाल सरकार बताए कि लॉकडाउन से अब तक कितने गरीब लोगों को मुफ्त राशन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जो राशन दिल्ली सरकार को दिया गया वह भी समय पर जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *