यु.सि., नई दिल्ली। नार्थ दिल्ली के तिमारपुर बालकराम अस्पताल में दीनदयाल कोविड केयर केंद्र का उद्घाटन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश जेपी ने शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बालकराम अस्पताल में दीनदयाल कोविड केयर सेन्टर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्याम जाजू ने कहा कि निगम आर्थिक संकट के बावजूद नागरिकों के लिए सभी प्रकार की उत्तम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि इस आइसोलेशन केंद्र में 100 बेड की सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में काफी नागरिक ऐसे हैं जिनके घर काफी छोटे हैं, जो संक्रमण की स्थिती में अपने घर में आइसोलेशन में नहीं रह सकते हैं, उनके लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दीनदयाल कोविड केयर केंद्र की सुविधा विकसित की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि 31 जुलाई तक दिल्ली में 5,50,000 कोरोना के मरीज हो जाएंगे, जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड, डॉक्टरों और नर्सों की कमी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली में एक भय का माहौल पैदा कर दिया था। जिसके बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने नेतृत्व में दिल्ली की कमान संभाली। इस के साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बालक राम अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं किसी निजी अस्पताल से भी बेहतर है।
उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने कहा कि बालकराम अस्पताल में दीनदयाल कोविड केयर केंद्र में 400 बैड की सुविधा है अभी 100 बैड के साथ कोविड केयर को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और सामाजिक दूरी के बिंदुओं पर कार्य करते हुए उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि बालक राम अस्पताल में दीनदयाल कोविड सेंटर को बनाने में स्वयंसेवी संस्थान भारत विकास परिषद और रोटरी क्लब ने सहायता की है।