महापौर प्रीति अग्रवाल ने इस लिए लाभकारी सेवा समिति का अध्यक्ष पद हथिया लिया ताकि असानी से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा सके: नेता विपक्ष
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस लिया है। 10 फरवरी को निगम का बजट सत्र है और ऐसे में आप पार्टी ने सदन नहीं चलने देने का मन बना लिया है। आप पार्टी ने इस संबंध में आज पार्टी कार्यालय में तीनों निगमों के पार्षद, एल्डरमैन एंव अन्य नेताओं की बैठक बुलाई जिसमें यह तय किया गया कि आम आदमी पार्टी मेयर के इस्तीफे की मांग करते हुए सिविक सेंटर पर प्रदर्शन करेगी जिसमें पार्टी के सभी पार्षद, नेता विपक्ष और एल्डरमैन शामिल होंगे।
इस विषय में पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल पर भ्रष्टचार के गंभीर आरोप हैं और इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने मेयर के इस्तीफे की मांग की थी। पांडे ने कहा, मेयर प्रीति अग्रवाल के मामले को लेकर कल हमारे पार्षद एंव उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राकेश कुमार ने एलजी महोदय से मेयर साहिबा के कई पुराने मामलों की शिकायत भी की है। शनिवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम का बजट सत्र है, नियम-कानून और प्रक्रियाओं का अपमान करने वालीं और भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहीं मेयर प्रीति अग्रवाल की अध्यक्षता में अगर सदन को संचालित किया जाएगा तो यह सदन की अवमानना होगी, आम आदमी पार्टी निगम के सत्र का बहिष्कार करेगी और सिविक सेंटर पर आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और एल्डरमैन प्रदर्शन करेंगे और मेयर के इस्तीफे की मांग करेंगे।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राकेश कुमार ने कहा कि ‘मेयर प्रीति अग्रवाल जैसे ही निगम की मेयर बनीं वैसे ही उन्होंने लाभकारी सेवा समिति का अध्यक्ष पद हथिया लिया क्योंकि उनको पता था कि निगम के सारे काम उसी समिति के माध्यम से होते हैं इसलिए बड़े घोटाले करने के लिए उन्होंने इस समिति के अध्यक्ष का पद गैर-कानूनी तरीके से हांसिल कर लिया, जबकि मेयर इस पद पर नहीं हो सकता लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए ऐसा किया।