मेरिट सूची में नाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

अल्मोड़ा, संजय अग्रवाल
यु.सि.। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इण्टर एवं हाईस्कूल बोर्ड परिक्षाओं में प्रदेश एवं जनपद की मेरिट सूची में नाम लाने वाले जनपद के छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सम्मानित किया। कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक सूक्ष्म सम्मान समारोह मे जिलाधिकारी नें मेरिट सूची में नाम लाने वाले छात्र-छात्राओं किताबें आदि देकर सम्मानित किया। इसमें जनपद के मिशन इण्टर कालेेज रानीखेत, विवेकानन्द बालिका विद्या मन्दिर जीवनधाम, विवेकानन्द इण्टर कालेज, आदि के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। इसके अलावा विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अभिभावक भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमेशा एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए अनुशासित होकर मेहनत करें। उन्होने कहा कि सफलता के मानक स्वयं निर्धारित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे आगे बढकर अपने जपनद के साथ-साथ देश एवं प्रदेश में का नाम रोशन करें। उन्होने सफल बच्चों के अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि बच्चों की सफलता में अभिभावकों एवं अध्यापकों को अहम रोल है।

यह भी पढ़ेंः अल्मोड़ा पुलिस की अनोखी पहल, जरूरमन्द के लिए दिल्ली से मांगवाई दवाइयां

इस दौरान अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल व मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, डाॅ विद्या कर्नाटक ने भी बच्चों को सम्बोधित किया और शुभकानाएं दी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *